दिनांक 12 जनवरी 2022 भारत उन्नयन ट्रस्ट के जन कल्याण समिति परिवार द्वारा वातावरण शुद्धि हेतु साप्ताहिक महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन श्रीमान अतुल जी के नवीन कार्यालय पर किया गया। श्री योगेश चन्द्र वर्मा एवं श्री रामखेलावन जी गायत्री पीठ परिवार के सानिध्य में सभी लोगो ने आहुति देकर विश्व सबकी सुख शांति के लिए हवन किया,एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द पूरे विश्व से कोरोना महामारी की समाप्ति हो।महायज्ञ में पिता जी श्रीमान बंशी लाल जी, खंड कार्यवाह शशि भूषण जी,सह विभाग कार्यवाह अविनाश जी ,गोपाल जी,शशि जी,रोहित जी,ट्रस्टी अनुज कु सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।