चोट : (रक्तस्राव) चोट लगने पर 50 Effective घरेलू उपाय

चोट की गंभीरता को समझने के लिए उसकी प्रकृति और स्थिति का मूल्यांकन करें।

यह देखने के लिए कि क्या हो रहा है, कितनी गहरी चोट हुई है, और क्या और कितना घाव है, बेहद महत्वपूर्ण है।

किसी भी प्रकार की अचानक घटना होने पर रक्तस्राव शुरू हो जाता है। कटने या चोट लगने पर शरीर के किसी भी हिस्से से खून बहने लगता है। रक्तस्राव शरीर के लिए घातक है, इसलिए रक्तस्राव को रोकने के लिए तुरंत उपाय करना चाहिए।

जहां खून मौजूद है वहां अपने अंगूठे से जोर से दबाव डालें। अगर आपको खून बहता दिखे तो घबराएं नहीं, बल्कि प्राथमिक उपचार दें और व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।

जब किसी घाव पर कोई चीज लगाई या भरी जाती है तो वह खून में मिलकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पूरे शरीर में प्रवेश कर जाती है।

ऐसे में कई बीमारियों के कीटाणु धूल, मिट्टी या अन्य ऐसी ही चीजों के जरिए सीधे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और कई तरह के रोगाणु जनित संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसलिए साफ-सुथरी वस्तुओं और सावधानी से प्राथमिक उपचार दें।

घाव(wound) सुखाने की दवा, 20 Best आयुर्वेदिक उपाय

चोट लगने पर घरेलू उपाय

    • अगर अंदरूनी चोट या खरोंच या पुरानी चोट के कारण दर्द हो रहा हो तो अनार के छिलके को पानी में गलाकर पीस लें और इसमें पिसी हुई हल्दी मिलाकर बांध लें, इससे दर्द से राहत मिलेगी।

      चोट
      केले का छिलका
    • चोट लगने पर केले का छिलका लगाने से जल्द आराम मिलेगा।
    • प्याज को पीसकर हल्दी और तिल के तेल में गर्म पुल्टिस बनाकर शरीर के चोट वाले हिस्से पर लगाने से दर्द और सूजन में राहत मिलती है।
    • किसी पेड़ या वाहन आदि से गिरने पर अंदरूनी चोट लगने पर आधा गिलास गर्म दूध एक चम्मच पिसी हुई फिटकरी मिलाकर तुरंत पिला दें। अंदर का खून का थक्का नहीं बनने पाएगा और दर्द में भी राहत मिलेगी।सेंधा नमक
    • हाथ में चोट, सूजन या हड्डी टूटने आदि के कारण उंगलियां नहीं चलतीं तो हाथ में सेंधा नमक का टुकड़ा (बड़ा) पकड़ने से तुरंत राहत मिलती है।
    • चोट लगने पर एक-एक चम्मच सेंधा नमक और चूर्ण पानी के साथ दिन में दो बार लें।
    • अगर शरीर के किसी हिस्से में चोट लग गई हो या सूजन आ गई हो तो हल्दी और नींबू को मिलाकर गर्म करके लेप लगाना चाहिए।अगर अंदरुनी चोट हो तो गाय के दूध को गुनगुना गर्म करके उसमें हल्दी पाउडर और घी मिलाकर रोगी को पिलाने से आराम मिलता है।
    • शरीर के किसी भी हिस्से में चोट लगने पर खून बहने लगता है।ऐसे समय हर दो घंटे में एक चम्मच पिसा हुआ आंवला ठंडे पानी में मिलाकर पीने से खून बहना बंद हो जाता है।
    • घाव पर तुरंत सरसों का तेल लगाने से खून बहना बंद हो जाता है।
    • यदि चोट अंदरूनी हो तो उस पर बरगद का दूध लगाएं, सूजन कम हो जाएगी।
    • चोट लगने पर आधे केले को दो चुटकी गेहूं के आटे में मसलकर पानी से नरम करके मलहम की तरह लगाएं। तीन बार प्रयोग करने पर चोट का असर कम हो जाएगा।
    • चोट लगने पर फिटकरी का चूर्ण छिड़कें और पान या पीपल का पत्ता बांधें। फिटकरी लगाते ही खून बहना बंद हो जाएगा और सेप्टिक होने का डर भी नहीं रहेगा।
    • चूना जो पानी में भीग रहा हो उसको निकालकर उसके पानी को चोट वाली जगह पर टपकाएं और पट्टी बांध लें। खून बहना बंद हो जाएगा।
    • चोट लगने पर कच्ची इमली को भूनकर उसका गूदा गर्म रहते हुए दर्द वाली जगह पर लगाएं। इस पर सेंधा नमक या शोरा छिड़क कर बाँधे। दर्द कम हो जायेगा।

      बर्फ

    • बच्चों को खेलते समय गेंद लगने पर चोट वाली जगह पर बर्फ रगड़ने से खून जम नहीं पाता है।
    • अनार के फूल और दूब घास को बराबर मात्रा में पीसकर 2 चम्मच मिश्री के साथ दिन में दो-तीन बार देने से गिरता खून बंद हो जाता है।
    • https://gyanwithawareness.com/medicinal-plants-chart/
    • अगर किसी कट या चोट से खून बह रहा हो तो तुरंत तारपीन के तेल का फाहा रखिये खून बहना रुक जायेगा।
    • अगर कहीं कटने से खून बह रहा हो तो खून रोकने के लिए वहां सोंठ का पाउडर लगाएं,घाव भी जल्दी ठीक हो जाता है।
    • अगर कभी खून बह रहा हो तो संबंधित जगह पर शहद लगाएं, खून बहना तुरंत बंद हो जाता है। शहद में ऐसा गुण होता है कि यह खून के बहाव को तुरंत रोक देता है। लगातार शहद लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है और दर्द भी नहीं होता।
    • शरीर से किसी भी प्रकार का रक्तस्राव हो रहा हो तो भुनी हुई फिटकरी और कत्था को बराबर मात्रा में पीसकर दो ग्राम मात्रा फाँककर इतनी मात्रा में पानी में एक कप चीनी मिलाकर पीने से खून बहना बंद हो जाएगा।यदि आवश्यक हो तो 15 मिनट के अंतर पर दो और खुराक देने से पूर्ण राहत मिलती है।
    • जहां खून बह रहा हो वहां गूलर के पत्तों का रस टपका दें, खून तुरंत बंद हो जाएगा।और जलन भी कम हो जाएगी।

      चोट
      फिटकरी
    • चोट या खरोंच लगने पर,लोहे से लगने पर फिटकरी रगड़ें या पिसी हुई फिटकरी छिड़क दें, इससे खून बहना बंद हो जाएगा और सेप्टिक होने के डर से टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

https://gyanwithawareness.com/diabetes-diet-chart/

    • एक ग्राम फिटकरी को पीसकर 125 ग्राम दही और 250 ग्राम पानी में मिलाकर लस्सी बनाकर पीने से शरीर के किसी भी हिस्से से खून बहना बंद हो जाता है।
    • अगर शरीर के किसी हिस्से से खून बह रहा हो तो उस स्थान पर बर्फ लगाने से खून जल्दी बंद हो जाता है।

      चोट
      बर्फ
    • फांस गड जाने पर बर्फ लगाएं, एक बार जब वह जगह सुन्न हो जाए तो कांटा आसानी से निकाला जा सकता है।
    • अडूसा के पत्तों का रस, शहद और चीनी बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से सभी प्रकार का रक्तस्राव बंद हो जाता है।
    • चौथाई चम्मच हल्दी और चौथाई चम्मच दानेदार चीनी का सेवन करने से अंदरूनी चोट लग या फिर अंदर खून जमा हो गया है तो वह बिखर जाएगा।          
    • फिटकरी
      शेविंग करते समय ब्लेड या रेजर से कट जाने पर पानी में फिटकरी रगड़ने से खून बहना बंद हो जाता है। अगर फिटकरी कटी हुई न हो तो भी इसे पानी में डुबोकर रगड़ने से किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है।
    • कपूर को पीसकर घी के साथ मिलाकर कटे हुए स्थान पर लगाने से भी दर्द ठीक हो जाता है।
    • अगर खून न रुके तो चाय की पत्ती लगाएं।
    • यदि कटने पर खून बह रहा हो तो तुरंत मिट्टी के तेल की पट्टी बांध लें। दर्द और खून बहना बंद हो जाएगा। अंदरूनी चोट लगने पर अंदर खून जमा हो जाता है। ऐसे में अरंडी के पत्तों पर सरसों का तेल लगाएं।प्रभावित स्थान पर हल्का गर्म करके लगातार बांधने से लाभ होता है।
    • जले हुए स्थान पर ग्वारपाठे का गूदा बांधने से फफोले नहीं पड़ते और जलन से राहत मिलती है।अगर जले का घाव गहरा है तो एलोवेरा की पत्ती को छीलकर उसका गूदा घाव पर लगाएं।इसके ऊपर पट्टी रखनी चाहिए। आकस्मिक त्वचा छिलने या कटने की स्थिति में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
    • अजवाइन को पीसकर उसका लेप खून के थक्के वाले स्थान पर लगाने से रक्त संचार बेहतर होता है।
    • कट जाने पर अरहर की पत्तियों को (बिना पानी डाले) पीसकर सिल पर लगा लें।

      चोट
      हींग का घोल
    • कांटा, कांच आदि चुभने पर प्रभावित स्थान पर हींग का घोल लगा लें या कुछ देर के लिए रख दें।वह खुद ही बाहर आ जाता है।

       चोट
      गुड़ और अजवाइन
    • यदि शरीर में कांच, कांटा या पत्थर चुभ जाए तो गुड़ और अजवाइन को गर्म करके बांधने से बाहर निकल जाता है।

घुटने के दर्द ( KNEE PAIN ): समस्या से पल भर में छुटकारा दिलाएंगे ये Best 11 घरेलू नुस्खे

    • दो चम्मच पिसी हुई हल्दी, चार चम्मच गेहूं का आटा, एक चम्मच देशी घी, आधा चम्मच सेंधा नमक, थोड़ा सा पानी मिलाकर हलवा पकाएं। इस पुड़िया की पट्टी चोट वाले स्थान पर बांध लें।
    • आधा किलो उबलते पानी में आधा चम्मच सेंधा नमक और एक चम्मच हल्दी डालकर हिलाये। पानी को ठंडा होने दीजिये। जब यह लगाने लायक हो जाए तो इसे चोट वाले हिस्से पर लगाएं। आपको दर्द से राहत मिलेगी।
    • जहां भी चोट लगने या कुचले जाने से दर्द हो वहां अदरक को पीसकर गर्म कर लें।आधा इंच गाढ़ा लेप लगाएं और पट्टी बांध लें। दो घंटे बाद इसे उतार लें और इस पर सरसों का तेल लगाकर सेंक लें। इस पेस्ट को नियमित रूप से लगाने से दर्द दूर हो जाएगा।
    • यदि चोट लगने या कटने से खून बह रहा हो तो दूब घास के रस में कपड़ा भिगोकर पट्टी बांधने से खून बहना बंद हो जाएगा।
    • कभी-कभी चोट लगने के कारण यह नीला पड़ जाता है। चोट वाली जगह पर कच्चे आलू पीस कर लगाए।
    • कच्ची हल्दी और गुड़ को पीसकर दूध में मिलाकर पीने से चोट वाली जगह पर जमा खून फट जाता है, जिससे दर्द में सुधार होता है।

चर्म रोग : त्वचा रोग Best 30 आयुर्वेदिक उपचार

    • गर्म पानी में नमक मिलाकर कपड़े से चोट वाले हिस्से की कई दिनों तक सिकाई से सुधार होता है।
    • नींबू को काटकर उसके अंदरूनी हिस्से को गर्म करके दर्द वाले हिस्से पर लगाने से दर्द से राहत मिलती है।
    • कड़वे तेल में पिसी हुई हल्दी मिलाकर गर्म करके बांधने से लाभ होता है अथवा गर्म तेल की हल्दी को फूली हुई रोटी पर मलकर गर्म ही रहने पर बांधने से लाभ होता है।
    • गाय के गोबर को गर्म करके लेप करने से सुधार होता है।
    • ईंट को गर्म करके, उस पर पानी छिड़ककर, कपड़े में लपेटकर सेंकना लाभकारी होता है।
    • घी-कुआँर (ग्वारपाठा) के गूदे में गेहूं का आटा, हल्दी और तिल का तेल मिलाकर दर्द वाले स्थान पर गर्म करके बांधने या लगाने से दर्द कम हो जाता है।

अल्सर पेट की इस जानलेवा बीमारी को कैसे दूर करें 15 Valuable उपाय

  • चोट लगने पर लहसुन की 10 कलियों को नमक के साथ पीसकर पुल्टिस लगाने से चोट में आराम मिलता है।
  • चोट या मोच लगने पर तिल और ग्वार को बराबर मात्रा में पीसकर पानी डालकर पकाएं, फिर इसे चोट या मोच पर लगाएं। इसे चोट वाली जगह पर बांधने से दर्द दूर हो जाएगा।
  • मेथी के पत्तों की पुल्टिस लगाने से चोट की सूजन कम हो जाती है।
  • गेहूं की राख, घी और गुड़ को बराबर मात्रा में मिलाकर एक चम्मच सुबह और शाम खाने से चोट का दर्द ठीक हो जाता है। यदि चोट लगने पर खून बहने लगे तो घाव पर अरंडी का तेल लगाकर पट्टी बांधने से लाभ मिलता है।

Leave a Comment