24अगस्त 2022 को क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में अग्रणी भारत उन्नयन ट्रस्ट द्वारा वित्त पोषित जन कल्याण समिति द्वारा ट्रस्टी की बिटिया न्यारा सिंह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर अगस्त माह में जन्मे बच्चों का सामूहिक जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय देवेन्द्र पाल सिंह उप जिला अधिकारी संडीला हरदोई , आदरणीय संतोष कुमार सिंह जिला सूचना अधिकारी हरदोई उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों को भारत उन्नयन ट्रस्ट के ट्रस्टी व जन कल्याण समिति के संचालक अनुज कुमार सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर, व कार्यक्रम की आयोजिका स्वाति सिंह ने शाल देकर सम्मानित किया।
संस्था की निदेशक व इस कार्यक्रम “खुशियां एक छोटी पहल” सामूहिक जन्मोत्सव की मुख्य आयोजिका स्वाति सिंह ने बताया कि गांव-घरों मे अक्सर लड़कों का ही जन्मदिन मनाया जाता है और कई घर ऐसे भी होते है जहाँ बच्चों का जन्मदिन मनाया ही नहीं जाता है।दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर तबका अमूमन अपने बच्चों का जन्मदिन या अन्य समारोह धूमधाम से नहीं मना पाता।
ऐसे बच्चे मायूस न हों तो गांव में सामूहिक जन्मोत्सव मनाकर खुशियों को सभी बच्चों के साथ बाँटा जा सकता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था की कोषाध्यक्ष शिखा सिंह ने श्रीमती सुजाता सिंह को आमंत्रित कर सभी बच्चों से केक कटवाया और जलपान वितरित किया। इसी तरह बच्चों से छोटी-छोटी खेलें भी करवाई गईं। बच्चों से डास भी करवाया और उनके कर कमलों द्वारा सभी को उपहार वितरित किए गए।
अंत में भारत उन्नयन ट्रस्ट के ट्रस्टी,जन कल्याण समिति के संचालक अनुज कुमार सिंह बच्चों को जन्मदिन पर अच्छा काम और बड़ों का आदर करने की शिक्षा दी।