हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) क्या है? हाइपरसोम्निया (अधिक नींद), नींद का एक विकार है जिसके कारण व्यक्ति को दिन में बहुत नींद आती है।
हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) के लक्षण
लगातार सोने की इच्छा होना, अत्यधिक नींद आना, बहुत गहरी नींद आना, सुस्ती आदि।
इस बीमारी के लक्षण होते हैं.
हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) के कारण
: ये रोग जन्म से वंशानुगत होते हैं तथा भारी भोजन, तली-भुनी, ठंडी चीजें आदि खाने से अधिक नींद आती है।
हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) के आयुर्वेदिक उपचार
पढ़ते समय नींद क्यों आती है कारण बताइए
पढ़ाई करते वक्त नींद आने से कैसे बचें। बहुत सारे लोगों को यह दिक्कत आती है पढ़ाई करते वक्त की उनको नींद आ जाती है या नींद आने लगती है तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा शुरुआत में मुझे भी काफी नींद आती थी जब मैं पढ़ाई करता था लेकिन मैंने इस प्रॉब्लम को ओवर कम कर लिया और तभी मैंने आपके लिए पोस्ट लिखी है ताकि आप इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सको तो दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे इंफॉर्मेशन कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जो आपको पढ़ाई करते वक्त नींद आने से बताएंगे ।